हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार 17 मार्च को बजट पेश किया, जिसमे बहुत सी बड़ी घोषणाएं की गयी । इन घोषणाओं में सबसे बड़ी थी देवीलाल स्टेडियम को 2000 रूपए का तोहफा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने SPR रोड को भी सुधारने का प्रस्ताव रखा है जिस से कनेक्टिविटी और भी सही और सुगम हो जाएगी ।
करीब 28 किमी लम्बी मेट्रो लाइन की भी घोषणा की गयी जोकि मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक जाएगी, इस मेट्रो लाइन से ट्रैफिक जैम की समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकती है। गुरुग्राम रियल एस्टेट बिल्डर्स में एक नया उत्साह देखने को मिला है क्यूंकि SPR एक ऐसी रोड है जहाँ पैर बहुत सारे प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं, और SPR के अपग्रेड होने से इस रोड पैर प्रॉपर्टी के दामों में काफी उछाल देखने को मिलेगा।
Comments
Post a Comment