गुरुग्राम की एक दर्जन अवैध कॉलोनियों को किया गया नियमित

 बुधवार को बजट में अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की थी उनकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।  नगर निगम ने फाइनल रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है और वहां से हरी झंडी मिलते ही इन कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की कवायत शुरू हो जाएगी।  

12 अवैध कॉलोनियों को किया गया नियमित 

मुख्यमंत्री के बजट पेश करने की 2 दिन उपरान्त ही स्थानीय निकाय विभाग ने अपने काम शुरू कर दिया है तथा सभी सम्बंधित विभागों को प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दे दिए है।  

इसके अलावा जो भी कॉलोनियां नियमित की जाएँगी उनसे विकास शुल्क भी वसूला जायेगा, यदि विकास शुल्क नहीं चुकाया जायेगा तो आप अपने मकान, दूकान या जमीन का लेनदेन नहीं कर पाएंगे और रजिस्ट्री भी नहीं हो पायेगी । 

नियमित की गयी कॉलोनियों के नाम 

वाटिका कुञ्ज पार्ट 2 भोंडसी, मयूर कुञ्ज भोंडसी, रॉयल भवानी एन्क्लेव भोंडसी, शांति कुञ्ज पार्ट 2 भोंडसी, सरस्वती एन्क्लेव पार्ट 2 खांडसा, सियाराम एन्क्लेव भोंडसी, मारुती कुञ्ज एक्सटेंसन भोंडसी, चन्दन विहार फेज 2 चौमा, निहाल कॉलोनी चौमा आदि को नियमित किया गया है, इसको पूरी जानकारी के लिए आप GMDA की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।  इसके अलावा 35 और अवैध कॉलोनियों की सूची मुख्यालय को भेजी जा चुकी है और उम्मीद है की इनको भी जल्द ही नियमित किया जायेगा । 

क्या क्या सुविधाएँ मिलेंगी 

गुरुग्राम में कई ऐसे कॉलोनियां हैं जहाँ पीने का साफ़ पानी नहीं आता, सड़के बदहाल हैं, सीवर नहीं जिसकी वजह से घर का गन्दा पानी गलियों में भरा रहता है और मच्छर पनपने तथा बिमारी का कारण बनता है।  कच्ची सकें की वजह से दिनभर वाहनों के चलने से धूल मिटटी घरो में घुसती है और स्वास की बीमारी होने का खतरा बना रहता हैं।  सभी कॉलोनियां जिनको नियमित किया जायेगा उनको मूलभूत सुविधाएँ भी निगम की तरफ से दे जाएँगी, इन सुविधावों में शामिल है पक्की सड़क, स्ट्रीट लाइट,सीवर लाइन और पीने का साफ़ पानी आदि।  

Comments